आत्महत्या करने से कुछ दिनों पूर्व बेटी ने माँ से कहा मै स्कूल नही जाऊंगी।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पिंटू अग्रहरी

मां मै स्कूल नही जाऊंगी, मेरा स्कूटी जबरजस्ती छीन कर ले गए फाइनेंस वाले, यह बात छात्रा ने मां से कुछ दिन पहले बताई थी।

दुद्धि (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के निमियाडी गांव में आज शाम को एक छात्रा रायशा खातून (17) पुत्री मुबारक अली ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । घटना के समय परिजन दूसरे कमरे में थे । आवाज देने के बाद भी जब वह नहीं आई तो जाकर अंदर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटक रही थी। परिजन के होशउड़ गए, शोर मचाने लगे जिससे आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लगा गयी। लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा तब तक मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पूछताछ के बाद पंचनामा की कार्रवाई करते कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पापा के जेल जाने और फाइनेंस वालों के जबरदस्ती स्कूटी जाने के कारण थी काफी दुखी थी छात्रा।

मृतक रायशा दुद्धी स्थित एक विद्यालय में 12वीं की छात्रा थी घर से विद्यालय काफी दूर होने के कारण पिता ने बिटिया को पढ़ने के लिए फाइनेन्स पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी उसे खरीद दे दी । उसी स्कूटी से रायशा रोज विद्यालय जाया करती थी फाइनेंस का एक दो किस्त जमा नहीं हो पाने के कारण फाइनेंस वालों ने स्कूल जाते समय बाजार से छात्रा की स्कूटी छीन कर चले गए जबकि रायशा फाइनेन्स वालों से बार-बार ऐसा न करने के लिए कह रही थी इस स्कूटी में उसका स्कूल का टिफिन भी रखा था काफी मिन्नत करने के बाद भी वो नहीं माने और फाइनेन्स वाले स्कूटी लेकर चले गए । रायशा काफी मायूस और उदास होकर पैदल ही अपने घर आई और अपने मां को रोते हुए पूरी बात बताई और कही की मां अब हम विद्यालय नही जायेगे। पापा भी जेल चले गए अब हम लोग क्या करेंगे।

बता दे की रायशा के पिता मुबारक अली पर अक्टूबर 2017 में विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक नाबालिक से छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसका सत्र न्यायधीश सोनभद्र द्वारा इस प्रकरण में मुबारक अली को दोषी मानते हए 7 साल का कठोर कारावास की सजा सनाई थी। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।
रायशा की स्थिति बताती है कि कैसे आर्थिक समस्या और पारिवारिक कठिनाइयों ने उसे गहरे अवसाद में धकेल दिया। स्कूटी का छिनना और पिता का जेल जाना उसके जीवन में बहुत बड़े आघात बने, जिनसे वह उबर नहीं पाई। और उसने यह कदम उठाया।

निमियाडी ग्राम प्रधान एफ के अंसारी व रायशा के बड़े पिता मुजीबुल बताते है की पिता के जेल जाने तथा स्कूटी छीन कर ले जाने से वो अवसाद में हो गई थी । जिसके कारण बिटिया ने यह कदम उठाया होगा।

Leave a Comment