नौ दिवसीय राम कथा में अन्तरराज्यीय भक्तों की लग रही भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

स्थानीय क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की लग रही भीड़

बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के श्री हरिशंकर मन्दिर असनहर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं श्रीराम राम चरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा।डूब क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने सन् 1960 में मन्दिर का निर्माण कराया था। लोगों की इस मन्दिर से बड़ी आस्था है रिहन्द विस्थापन का कष्ट और अपनों से अलग होने की पीड़ा लिए हुए यह मन्दिर अन्तरराज्यीय भक्तों के लिए आस्था का केन्द्र है ।

सन् 1960 में श्री श्री हरिकृष्ण देव पांडेय ने अपने भक्तों के सहयोग से मन्दिर स्थापित करया था।श्री हरिशंकर मन्दिर असनहर में नौ दिवसीय रामकथा एवं रामचरित मानस महायज्ञ के आठवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परिसर में रही ।यहां अन्तरराज्यीय भक्तों का जमावड़ा लगता है।सुबह से ही बुढ़े बुजुर्ग महिला पुरुष यज्ञमंडप की फेरी लगाने में जुट जा रहा है। यज्ञाचार्य पूज्यनीय ब्रजराज देव पाण्डेय ने कहा कि यज्ञ मण्डप की परिक्रमा मात्र से सारे तीर्थों का लाभ मिल जाता है।साम को कथा वाचक अयोध्या धाम से आए पूज्यनीय देवेंद्र चार्य जी महाराज कथा का श्रवण पान कर रहे हैं। सोमवार को राम लक्ष्मण विवाह एवं भव्य झांकियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मन्दिर समिति के अध्यक्ष अरविंद दूबे के देखरेख में आयोजित किया जा रहा है इस दौरान अमरेश चन्द्र पाण्डेय, अमरदेव पाण्डेय, भोला कश्यप,बेचन कस्यप,राम प्रकाश, सत्यनारायण दूबे, रामजी द्विवेदी, सामिल रहे।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?