



सी एस पाण्डेय
निरोगी बनना है तो योग करें -डा हेमलता
बभनी (सोनभद्र) । मंगलवार चपकी स्थित पी० एम श्री राजकीय इण्टर कालेज में छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।साथ ही उनसे बात चीत भी किया गया।
मंगलवार को चपकी स्थित पीएम श्री राजकीय इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें जागरूक किया गया।120 बच्चों के जांच व उपचार किया गया।छात्र छात्राओं से बात चीत कर शारिरीक एवं मानसिक स्थिति का परीक्षण भी किया गया। बच्चों को स्वस्थ को लेकर विद्यालय में चौथे बार केम्प का आयोजन किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के आंख एवं छात्राओं से उनके मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया गया। महिला चिकित्सक डा हेमलता ने छात्र छात्राओं से कहा का स्वस्थ रहने के लिए योग करें और मासिक धर्म कोई बिमारी नहीं यह महिलाओं में होने वाली आम समस्या है बस जरूरत है सही जानकारी और इस पर खुल कर बात करने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की तरह से विद्यालय में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें छात्र छात्राओं के सामान्य बीमारी सहित उनके आंख कान दांत की जांच कर उन्हें दवा वितरण किया जा रहा है। महिला चिकित्सकों ने छात्राओ कि विभिन्न जिज्ञासा को दूर किया और उनके सवाल के उत्तर दिए ।इस कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गुप्ता, जनरल फिजिसियन – डॉ० अरविन्द कुमार, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० हेमलता , सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।अगला कैम्प 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।