डॉक्टर के साथ हुए रेप दरिंदगी व हत्या के विरोध में केंडिल मार्च निकाल चाचा नेहरू पार्क में दिवंगत को दी गयी श्रध्दाजंलि।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

केंडिल जला कर चाचा नेहरू पार्क में दी गई श्रध्दाजंलि

सोनभद्र। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र नेता अंशु मद्धेशिया के नेतृत्व में कोलकाता के के.आर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनिंग महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप दरिंदगी हमला एवं हत्या को लेकर केंडिल जला कर चाचा नेहरू पार्क में श्रध्दाजंलि दी गईं है छात्र नेता अंशु मदेशिया ने कहा की जिस तरीके से देश और प्रदेश में छात्रों और महिलाओं के साथ दर्दिंगी की जा रहीं है ये देश के लिए शर्म की बात है जिससे पता लगता है की देश प्रदेश में कानून का राज हटकर जंगलराज क़ायम हो गया हो वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा की इस देश में हो रहे महिलाओं बच्चियों के साथ जिस तरीके से उनका उत्पीड़न हो रहा है ये देश के लिए बहुत ही शर्मनाक व चिन्ता जनक की बात है इस पर सरकार तुरन्त दोषियों पर कारवाही कर पीड़िता परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाय जिस मुख्य रुप से युथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरज वर्मा, चन्द्रमणि, सुजीत कुमार, गुरुदेव, आर्यन मौर्या, राकेश मीतापुर, अवधेश पटेल, राहुल दुबे, सीबू पटेल, पवन सिंह, दिव्यांशु सिह ।

Leave a Comment