अज्ञात कारणो से खलिहान में लगी आग धान व पुवाल जलकर हुआ ख़ाक ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रामगढ़ पन्नूगंज अज्ञात कारणो से खलिहान में लगी आग धान व पुवाल जलकर हुआ खाक।।

संवाददाता गौरव पांडेय

रामगढ़ (सोनभद्र)। थाना पन्नूगंज के अंतर्गत कोरियावं गांव निवासी किसान कृष्ण कुमार देव पुत्र राम प्यारे देव के कल्याण में अचानक आग लग गई आग लगते ही आनंद-खनन में ग्रामीणों द्वारा खलिहान में रखे लगभग 20 कुंटल में से 10 कुंतल के आसपास धान को हटा लिया गया।

सूचना पर तत्काल पहुंची पीआरबी अप 32 दी 3083 के सहयोग से आग बुझाने के कार्य शुरू किया गया लगभग एक शवा घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे कुछ ही दूरी पर अन्य किसानों के रखे हुए पुवाल व धान को नुकसान होने से बचा लिया गया।

जिससे 112 के दीवान और तेज तर्रार ड्राइवर मनोज पांडेय के इस निर्णय की प्रशंसा ग्रामीणों द्वारा करीदी जा रही थी।। वहीं पीड़ित किसान को उचित मुआवजा की बात कह कर समझाया गया।।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।