अमित मिश्रा
संविदा चालक की बाइक हुई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
रोडवेज बस की कारखाने में मरम्मत से चालको और परिचालकों में नाराजगी
रोडवेज चालको से बस लड़ती है तो रीजनल कारखाने में होता है मरम्मत, लिया जाता है 20 हजार रुपये
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के सोनभद्र डिपो परिसर में आज एक बड़ी दुर्घटना होते -होते टल गई। अनुबंधित बस यूपी 65 एलटी 8799 वाराणसी (ग्रामीण) डिपो का चालक जो कि शराब के नशे में धुत था ने धुलाई के लिए खड़ी रोडवेज बस में सामने से धक्का मारते हुए एक पेड़ से जा के टकराया जहां खड़ी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।
इस घटना के समय रोडबेज परिसर में डीजल पम्प के पास दस से पन्द्रह की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी खड़े थे जो बाल – बाल बच गए। इस घटना की तत्काल सूचना डायल112 पर रोडबेज कर्मचारियों ने दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को सदर कोतवाली ले गयी।
रोडबेज परिसर में इस घटना के बाद आक्रोशित चालक और परिचालकों ने क्षतिग्रस्त रोडवेज बस का सरकारी कारखाने में मरम्मत पर नाराजगी जताया।
परिचालक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि अनुबंधित बस से जो घटना हुई यह तो ईश्वर की कृपा रही के कोई बड़ी दुर्घटना नही घटी। अनुबंधित बस के टक्कर से जो रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हुई है उसका मरम्मत यही कराया जा रहा है सिर्फ इसलिए की घटना पर पर्दा डाला जा सके जबकि रोडवेज चालक से बस कही लड़ जाती है तो उससे 20000 हजार रुपये तक की वसूली किया जाता है। इतना ही नही जो बस क्षतिग्रस्त हुई आज वह दिनभर खड़ी रही जिससे हजारों रुपये राजस्व नुकसान हुआ। अनुबंधित बस के चालक जो कि शराब के नशे में धुत था की लापरवाही से संविदा बस चालक की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसकी भरपाई मोटर मालिक द्वारा अभी तक नही किया गया जबकि इतना बड़ा आंखों के सामने नुकसान देखते हुए भी संविदा चालक रोडबेज बस लेकर अपनी ड्यूटी पर चला गया कि उसका एक दिन का वेतन न कट जाय। वही इस घटना की उच्चाधिकारियों को जानकारी न देकर छिपाया जा रहा है।
इस घटना पर स्टेशन इंचार्ज सुशील दुबे में बताया कि वाराणसी (ग्रामीण) डिपो की अनुबंधित बस जो ओबरा से – वाराणसी चलती है आज सुबह स्टेशन परिसर में आयी तो उसके चालक द्वारा धुलाई के लिए खड़ी सोनभद्र डिपो की बस यूपी 78 एफटी 9216 में टक्कर मार दिया जिससे वह किनारे से क्षतिग्रस्त हो गई।इसके बाद अनुबंधित बस चालक ने पेड़ के सहारे खड़ी एक बस चालक की बाइक में धक्का मारते हुये पेड़ से टकरा गई।जिससे बस भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इस घटना में जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई अनुबंधित बस के मालिक से वसूली किया जाय जाएगा।