अवई और केवटा गांव में चकबन्दी विभाग ने शुरू किया सर्वे, काश्तकारों में खुशी का माहौल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन(सोनभद्र)।जनपद में अपर चकबन्दी आयुक्त के दौरे के दौरान चकबन्दी विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी देखाते हुए सर्वे कार्य मे तेजी लाने का सम्बन्धितों को निर्देश दिया था। जिसके बाद आज रार्बटसगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी के राजस्व ग्राम अवई एवं ग्राम पंचायत केवटा मे एक साथ चंकबदी विभाग द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया। इन दोनों गांवो में चकबन्दी विभाग द्वारा सर्वे शुरू किए जाने से किसानों मे खुशी है।

आज अवई मे चंकबदी विभाग के लेखपाल रोहित तिवारी व  केवटा गाँव मे चंकबदी लेखपाल सौरभ प्रताप द्वारा खातेदारो की मौजदूगी मे भूमि का सर्व कार्य प्रारंभ कर किया गया।चकबंदी विभाग के लेखपालो ने दोनो गांवो के काश्तकारो से अनुरोध किया है कि सर्वे के समय अपने भूमि पर मौजूद रहे।

बताते चले की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में खेती वाली जमीन की चकबंदी कराई जाती है। चकबंदी कराने का उद्देश्य किसानों की टुकड़ों में बिखरी हुई कृषि जोत भूमि को इकट्ठा करना और रास्ते, खेल मैदान, चारागाह,भूमिहीनो का भूमि आवंटित करना होता है।

Leave a Comment

446
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।