प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन आज लगातार तीसरे दिन भी जारी
आज भी बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं
छात्र लगातार आयोग और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं
आंदोलनकारी छात्र रात को भी सड़कों पर डटे हुए थे
आयोग के दफ्तर के बाहर का पूरा इलाका आज भी छावनी में तब्दील है
पुलिस और PAC के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है
सड़कों पर छात्रों का कब्जा होने की वजह से प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले रास्ते को बीच में करीब एक किलोमीटर तक बैरिकेड किया गया है
प्रदर्शनकारी छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक आयोग यूपी पीसीएस 2024 और आरओ- एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का ऐलान नहीं करेगा
तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे और अपना आंदोलन लगातार जारी रखेंगे
दूसरी तरफ आयोग अपनी जिद पर अड़ा हुआ है
आयोग की दलील है कि नॉर्मलाइजेशन के तहत दो दिन में परीक्षा कराए जाने का फैसला छात्रों के हित में लिया गया है
इससे परीक्षा व्यवस्था और पारदर्शी होगी
आयोग प्रतियोगी छात्रों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के लिए भी मुसीबत का सबब बना हुआ है
आंदोलनकारी छात्रों को शांत कराए रखना और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की हो गई है
प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग के दफ्तर के रास्तों को पोस्टरो से पाट दिया है
आंदोलनकारी छात्रों ने सड़कों पर रोड पेंटिंग भी की है
लगातार नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं प्रदर्शनकारी छात्र