बद्री प्रसाद गौतम
सूर्य उपासना के दृष्टिगत गुरमा व न्याय पंचायत सलखन के छठ घाटों की हुई सफाई
स्ट्रीट लाईट, टेंट व अलाव जलाने की भी की गई व्यवस्था
सलखन (सोनभद्र) । सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सभी ग्राम सभाओं के साथ गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र शीतला मंदिर, व कसहवा घाट के घाघर तट की साफ सफाई और सम्पर्क मार्ग मरम्मत के सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी गत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी मारकुंडी प्रधान उधम सिंह यादव ने पुनः नि:स्वार्थ भाव से सम्भाली है। छठ घाटों का सफ़ाई अभियान तेज हो गया है।
उक्त सम्बंध में सूरज कुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि मारकुंडी ग्राम पंचायत के तेलाई चकरिया, नदी घाट,भैसा सूर नदी घाट कशहवा नदी घाट,मारकुंडी घाटी तेलीया पोखरा घाट,मारकुंडी करगरा मोड़ स्थित पोखरा घाट ,आदर्श तालाब अवई पोखरा घाट के साथ गुरमा नगर पंयायत के घाटो की साफ सफाई के साथ छठ ब्रतधारी महिलाओं की घाटों की स्वच्छता के सभी व्यस्थाओं पर कार्य किया जा रहा है।