राजन
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मझवां विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश भरते हुए कहा कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी और सीएम योगी की कानून व्यवस्था की हर जगह है तारीफ हो रही है। मां विंध्यवासिनी और स्थानीय जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है उसी में से एक मीरजापुर का मझवां 397 विधानसभा भी है जहां 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे । वोटिंग से पहले आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन हुआ। उनके आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला।
आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी सभी जात बिरादरी को एकत्रित करके प्रचंड मतों से जीत रहा है। प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना से लाभान्वित मझवां क्षेत्र की जनता इस बार सुचिस्मिता मौर्य को विजयी बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर देश में नंबर एक पर है जिसका अनुकरण अन्य राज्य भी कर रहे हैं।
अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश जी संवैधानिक संस्थानों पर इस तरह की टिप्पणी करते रहते हैं उनका विचार सार्वजनिक है।
मझवां सीट विधायक डॉक्टर विनोद बिंद जो कि संजय निषाद की पार्टी से विधायक थे उनके भदोही से सांसद होने के बाद यह सीट खाली हुई है। उपचुनाव में मतदान की तारीख बढ़ाने के कारण कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है और बड़े-बड़े नेताओं का कार्यक्रम लगा हुआ है।
चुनाव में भाजपा के टिकट पर कोई भी प्रत्याशी खड़ा हो वह वोट अपने नाम पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नाम पर जनता से मांगता है । आज मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम भी उपस्थित जन समूह से मोदी और योगी के कार्यों की प्रशंसा और उन्हीं के नाम पर वोट मांगते हुए नजर आए।