पिपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 50 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

05 नफर अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार व 4 कुन्टल लहन नष्ट

सोनभद्र। बुधवार को थाना स्थानीय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्या कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतर थाना पिपरी से 03 टीमो का गठन किया गया। जिसमें थाना पिपरी की टीम नं. 01 के द्वारा (01 नफर अभियुक्ता गुड्‌डी देवी पत्नी चरखू अगरिया निवासी धरिकार बस्ती पद्यमिनी होटल के पिछे मुर्धवा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, तथा थाना पिपरी की टीम-02 के द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. रामदेव अगरिया पुत्र स्व० जयकरन अगरिया निवासी लौहवन थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र, 2. प्रेमचन्द्र अगरिया पुत्र जानकी अगरिया निवासी अहिरबुडवा टोला मनरू थाना बभनी सोनभद्र के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, तथा थाना पिपरी की टीम नं. 03 के द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. रामदेव अगरिया पुत्र राम औतार अगरिया निवासी ग्राम बलियरी थाना म्योरपुर सोनभद्र, 2. राजेश अगरिया पुत्र रघु अगरिया निवासी पद्यमिनी होटल के पिछे अगरिया बस्ती मुर्धवा रेनुकूट थाना पिपरी सोनभद्र के कब्जे से 10-10 लीटर अबैध कच्ची देशी शराब बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर विभिन्न धारा 60 Ex. Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुध्द विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी से पिपरी क्षेत्र में अबैध शराब की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम- टीम प्र०नि० विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 इनामुल हक खाँ, उप नि0 नसुरुद्दीन अहमद, प्रदीप पाल, उ0नि0 राजेश जी चौबे, इस्माइल अहमद, सिकन्दर सरोज,अरविन्द कुमार, बृजेश कुमार कन्नौजिया, ज्योति कुमारी शामिल रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।