आरबी
एटा। सरकारी हैंड पंप ठीक करते समय HT हाईटेंशन लाइन से 3 लोगों को लगा करंट, करंट लगने से 2 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत और एक की हालत गंभीर, घटना के बाद मौके पर जुटी भारी भीड़ मची चीख पुकार,
20 वर्षीय प्रमोद और भूपेंद्र मिस्त्री की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, एक मिस्त्री गंभीर रूप से झुलसा जिसका मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,
दुल्हापुर में सड़क किनारे लगा था सरकारी हैंड पंप,
ठीक करते समय HT लाइन से छू गया था हैड पंप का पाइप,
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों प्रमोद और भूपेंद्र के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमॉर्टम हाउस,
घायल मिस्त्री को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, जिसका गंभीर हालत में अभी भी चल रहा है इलाज,
मृतकों के परिजन जिले के अधिकारियों से मृतक मिस्ट्रियो के परिजनो को आर्थिक सहायता देने की।कर रहे है मांग,
थाना निधौलीकला क्षेत्र के दुल्हापुर गांव की घटना।