शिवम गुप्ता
क्यूआर कोड में भवन कर, सीवर कर, जलकर, कूड़ा उठान की सूचना,
भविष्य में बिजली का बिल जमा करने की सुविधा, अनुज्ञप्ति शुल्क, विज्ञापन शुल्क सहित कई सुविधायें प्राप्त होगीं।
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा नगर के सभी जोनो में स्थित भवनों में एक साथ क्यूआर कोड लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। ट्रायल के आधार पर अभी यह कार्यवाही सिर्फ भेलूपुर जोन में की जा रही है। जिसे सफलता पूर्वक कार्य करने से अब इसे सभी जोनो में स्थित भवनों में क्यूआरकोड लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।
भेलूपुर जोन के अन्तर्गत बृजइन्कलेव कालोनी के मुंशी प्रेमचन्द पार्क में आज क्यूआर कोड लगाये जाने के सम्बन्ध में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत क्षेत्र में नगर निगम की टीम द्वारा भवनों में क्यूआर कोड लगाया गया तथा भवन स्वामियों को वितरित किया गया। कैैम्प के माध्यम से 164 भवनों में क्यूआर कोड लगाया गया।
नगर निगम द्वारा भेलूपुर जोन के अन्तर्गत 15000 भवनों में अब तक क्यूआर कोड लगाया जा चुका है। मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा केे द्वारा भवनों में क्यूआर कोड लगाये जाने की निरन्तर समीक्षा भी की जाा रही है।
महापौर ने 15 अगस्त तक पचास हजार भवनों में क्यूआर कोड लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्यूआर कोड में आम नागरिकों की सुविधा के अन्तर्गत कई प्रकार की सुविधायें प्रदान की गयी हैं, जिसके अन्तर्गत भवनों में लगने वाले क्यूआर कोड में भवन कर, सीवर कर, जलकर, कूड़ा उठान की सूचना, भविष्य में बिजली का बिल जमा करने की सुविधा, अनुज्ञप्ति शुल्क, विज्ञापन शुल्क सहित कई सुविधायें प्राप्त होगीं।
महापौर के द्वारा भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे अपने घरों में क्यूआर कोड लगाकर दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें जिससे अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
आज के कैम्प में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित नगर निगम के सभी कर अधीक्षक, सभी राजस्व निरीक्षक, को नगर निगम के द्वारा बताये गये निर्देशों एवं निर्धारित लक्ष्य के बारे में अवगत कराया गया कि 15 अगस्त तक पचास हजार भवनों में क्यूआर कोड लगाया जाना है।
नगर निगम द्वारा आयोजित इस कैम्प में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोकनर, समस्त जोनो के कर अधीक्षक, प्रोग्रामर दिनेश दूबे, समस्त राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय पार्षद मदन मोहन, एक्सीस बैंक के क्लस्टर हेड, ब्रांच मैनेजर विक्रम पाठक तथा क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।