जौनपुर से आए थे पिकनिक मनाने आठ दोस्तो संग आये थे कुशियारा फाल
पैर फिसल जाने के चलते गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
मिर्जापुर। सूबे की भाजपा सरकार पर्यटन को बढ़ावा जरूर दे रही है लेकिन इन स्थानों पर वन विभाग द्वारा कोई चेतावनी बोर्ड और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा इंतजाम है। इसका खामिया इन स्थानों पर आने वाले पर्यटकों को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ रही है। जौनपुर से मिर्जापुर के लालगंज में जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए युवक स्नान के दौरान गहरे पानी में दो युवक डूब गए ,पुलिस ने एक का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के दिन जौनपुर जनपद के थाना लाइन बाजार से आठ लड़के पिकनिक मनाने के लिए मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में स्थित खुशियारा फाल आये थे। अर्टिगा कार से आये सभी युवको की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच के है जो कुशियारा फाल पहुंचकर भोजन बनाते हुए उसमें से कुछ फाल में स्नान करने लगे। इस बीच शाम को समय लगभग 4 बजे उनमें से दो लड़के विशाल सोनकर पुत्र हवलदार सोनकर उम्र 23 वर्ष तथा छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य उम्र 22 वर्ष निवासी लाइन बाजार जौनपुर के पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गए। जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की गई लेकिन रात्रि में कोई शव बरामद नहीं हो पाया।
आज सुबह पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र का शव खोजा जिसका पोस्टमार्टम संबंधी विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। वही दोनों मृतक युवक के परिजन घटना स्थल पर पहुच गए,उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस क्षेत्रीय गोताखोर के माध्यम से दूसरे शव की तलाश जारी रखे हुए है वही घटना स्थल पर शान्ति व्यवस्था कायम है ।
वही इस घटना से मृतक के परिवार और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।