सड़क बनते ही उखड़ने लगी गिट्टियां ग्रामीणों ने जताया विरोध।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य बाजार से रुदौली ग्राम सभा 6 किमी सड़क इन दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठिकेदार व्दारा बना जा रहा है।जो जगह सड़क बनते ही गिट्टियां उखड़ने लगी है। जिससे ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप सड़क न बनने से ग्रामीणों ने ठिकेदार प्रति जबरदस्त विरोध किया है।


उक्त सम्बंध में राजेश कुमार अखिलेश यादव,गौरी शंकर,शिव कुमार, मोहन,कांता प्रसाद,शिव नारायण,छोटु राम इत्यादि लोगों ने बताया कि सलखन मुख्य बाजार से भठवां पुलिया से लेकर जगह जगह सड़क बनते ही गिट्टियां उखड़ने लगी है। जिससे ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब स्थलीय निरीक्षण करा कर ठिकेदार प्रति उचित कार्रवाई करते हुए पुनः सड़क बनवाने की मांग किया है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।