



नौगढ़ चंदौली के कर्माबांध निवासी ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बीना थाना क्षेत्र के मटेहनी गांव के समीप बीते मंगलवार की रात ट्रेलर के धक्का से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें 40 वर्षीय पारसनाथ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पारसनाथ के परिजनों में इस घटना की जानकारी होने पर कोहराम मच गया। वहीं पारसनाथ के दो भाई हैं जो अलग-अलग रहते हैं। पारस की पत्नी की 5 साल पहले मौत हो गई थी और वह मजदूरी कर अपने तीन बेटियों और दो बेटों का पालन पोषण करते थे। उनकी मौत से बच्चे अनाथ हो गए हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 14 वर्ष है और अन्य सभी छोटे हैं।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माबांध और अमृतपुर गांव के दर्जनभर से अधिक मजदूर मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सुरहट में हो रहा है सड़क निर्माण कार्य के लिए एक पखवारा पूर्व गए थे। सभी मजदूर होली पर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर घर लौट रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह हादसा हो गया।