पिकनिक मनाने आये 6 लोग वाटरफॉल में बहे, एक वृद्ध की मौत पांच लोग बचाये गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। जनपद के अहरौरा वाराणसी से पिकनिक मनाने मामला अहरौरा सोनभद्र बॉर्डर पर स्थित भलदरिया जल प्रपात में वाराणसी से पिकनिक मनाने 6 लोगों का ग्रुप एक साथ पहुंचा हुआ था । 6लोगो में से एक व्यक्ति का चट्टान पर पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह पानी में गुम हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे।

वही एनडीआरएफ , एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरो की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन कर आनन्द गुप्ता पुत्र स्व0बनारसी लाल निवासी सोनारपुरा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब-60 वर्ष शव बरामद किया। अहरौरा पुलिस शव को बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी और मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

Leave a Comment