22 वीं मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता का हुआ समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र नगर के हाइडिल मैदान परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के हाइडिल मैदान में आयोजित 22 वीं मण्डल स्तरीय स्काउट और गाइड प्रतियोगिता का समापन रैली के साथ हुआ।


मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी कालू सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्य ने बताया कि दूसरे दिन स्काउट गाइड कार्यक्रम में ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक, चिकित्सा, घाट कोष बंधन, कलर पार्टी मार्च पास्ट वर्दी एवं बैंड पार्टी की प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाली टीम भदोही , मिर्जापुर सहित सोनभद्र ने प्रतिभा किया।

वही रूट मार्च को हरी झंडी एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह द्वारा कराकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए संकेत वार्ता प्रतियोगिता भी संचालन हुई। संध्याकालीन कैंपियर की प्रतियोगिता की गई। पूरे कार्यक्रम का संचालन राजेश प्रजापति ने किया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों व जिलों से आए अध्यापक व छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।