



नौगढ़ में चौहान एकता फ़ाउंडेशन के तरफ से 101 बच्चों को मिला स्कूल बैग और जूता-मोज़ा
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में स्थित देवख़त प्राथमिक विद्यालय में चौहान एकता फ़ाउंडेशन ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 101 बच्चों को स्कूल बैग और जूता-मोज़ा वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सी०डी०सिंह ने की, जबकि चौहान एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौहान ने संचालन किया।
चौहान एकता फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौहान ने कहा कि यह फाउंडेशन शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में काम कर रहा है। हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।
समाजसेवी दिनेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि यह फाउंडेशन बच्चों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए काम कर रहा है। बैग और जूता-मोज़ा पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम, ग्राम प्रधान श्री यादव, प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, पंकज दुबे और अन्य लोग मौजूद रहे।