अमित मिश्रा
सोनभद्र। छठ पूजा के पावन अवसर पर श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के संयोजक व युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में सजौर नहर के घाट पर माई की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान घाट का वातावरण “जय छठी मइया” के जयघोष से गूंज उठा।
संदीप मिश्रा ने बताया कि अभियान से जुड़े युवा दिन-रात घाटों पर सक्रिय रहे और व्रतधारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतज़ाम किए गए। युवाओं की टीम ने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की।

आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दीपों की रौशनी और भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से घाट का नजारा मनमोहक बन गया।
इस सेवा कार्य में अंकित तिवारी, सर्वेष तिवारी, अमित पांडेय, रिषभ चौबे, टिन्कल तिवारी, आकाश मोदनबाल, विक्की पटेल, विजय चौहान, आकाश चौहान, सत्रतुधन बिंद, दिनेश चेरो, रविकांत पांडेय, श्रीकांत पांडेय सहित सैकड़ों युवा जुटे रहे।
इन युवाओं ने छठ घाटों पर सेवा कैंप लगाकर व्रतधारियों की मदद की और उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान किया।
नगरपालिका परिषद राबर्ट्सगंज के सजौर नहर घाट पर आयोजित आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
लोगों ने युवाओं की इस समाज में सेवा, एकता और सकारात्मकता का प्रेरणादायक उदाहरण बताया ।







