Search
Close this search box.

कर्मनाशा नदी में डूबने से युवक की मौत।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ में दर्दनाक हादसा: कर्मनाशा नदी में डूबने से युवक की मौत।

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली) । जिले के नौगढ़ तहसील के बाघी पंचायत में स्थित कंधरानाला के पास कर्मनाशा नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। 28 वर्षीय राकेश पुत्र छोटेलाल का पैर चेकडैम के किनारे फिसल गया और वह गहरे पानी में में डूब गया।

जानकारी के अनुसार, राकेश अपने रविवार वालो को बिना बताए गया था राकेश काफी देर तक चेक डैम के पास ही बैठा रहा जब वह उठने लगा तभी अचानक उसका पर चेकडैम में फिसल गया। पानी गहरा होने के कारण डूबने लगा। राकेश को डूबता देख आसपास के लोगों में अपरा तफरी मच गया ग्रामीणों ने उसकी जान बचाने के लिए उसको किनारे लाने की बहुत कोशिश की।

घटना की सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता मौके पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इस घटना से बाघी गांव में शोक की लहर फैला दी है। लोगों ने छोटेलाल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat