बद्री प्रसाद गौतम
तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मारकुंडी स्थित बेचूबीर धाम पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने माथा टेककर मन्नतें मांगी। यह आयोजन नवमी तिथि से प्रारंभ होकर द्वादशी को समाप्त हो गया। मारकुंडी के कोनियवा बेचूबीर बाबा धाम पर प्रत्येक वर्ष विश्वास और आस्था के इस पर्व पर स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज से भी श्रद्धालु आकर बेचूबीर बाबा का दर्शन पूजन करते हैं।
उक्त अवसर पर पुजारी सूरज यादव ने बताया कि पूर्वजों के जमाने से चली आ रही परंपरा अनुसार बेचूबीर बाबा धाम पर आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण अंचलों समेत दूर दराज के महिला पुरुषों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। ऐसा मानना है कि तीन दिनों के इस आस्था पर्व पर बेचूबीर धाम चौरी के प्रागंण में किसी भी समस्या से ग्रसित महिला पुरुष बच्चों आदि को यहां आते ही आराम मिल जाता है। इसी वजह से इस वर्ष भी सैकड़ों महिला पुरुष बच्चों की मनोकामना पूर्ण होने पर मथा टेकने वालों की भीड़ लगी रही। ये भी बताया कि संतान विहीन महिलाओं के मन्नते मांगने पर पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।वर्तमान में मगरु यादव.के बाद राज कुमार यादव ने दायित्व संभाला। अब सूरज यादव बेचूबीर बाबा चौरा के पुजारी का दायित्व निभा रहे हैं । किसी समस्या से पीड़ित व्यक्ति पुजारी बाबा के समाधान जान सकते हैं। बेचूबीर बाबा चौरा धाम आज भी आस्था और विश्वास का प्रतीक माना जाता है।