अमित मिश्रा
सोनभद्र। नवरात्रि महाअष्टमी के पावन अवसर पर मंगलवार को नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कन्या को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत किया गया, जिसके संयोजक संदीप मिश्रा ने उपस्थित लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पेड़ ही जीवन का आधार हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।
संदीप मिश्रा ने कन्या पूजन के दौरान समाज में पारिवारिक एकता बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
इस अवसर पर माता रानी से सभी के जीवन में सुख, शांति और शक्ति की कामना की गई।







