जिनके खूं से जल रहे चराग, ए, वतन,है उनकी कसम शम्मां बुझने नहीं देंगे,,,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । शहीद स्मारक उपधी तरावां में मंगलवार शाम भूमि पूजन, काव्य संध्या एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम पुष्पा देवी स्वदेश प्रेम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता व भूमि पूजन वरिष्ठ साहित्य कार अजय शेखर ने किया और मुख्य अतिथि धर्मवीर तिवारी, श्याम सुंदर देव पांडेय अभिलाष देव पांडेय रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनाथ शिवेन्द्र कथाकार, कांग्रेस शहर अध्यक्ष फरीद अहमद आदि रहे। इस अवसर पर समस्त कवियों अतिथियों को लेखनी पुस्तिका अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया और जल्द ही शहीद स्मारक पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अशफाक उल्ला खां, शिवाजी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया।राष्ट्रीय झंडा तिरंगा रोहण राष्ट्र गान पश्चात वाणी वंदना दीपदान से आयोजन का आगाज हुआ।
कवियों में डा, रचना तिवारी प्रदुम्न कुमार त्रिपाठी अशोक तिवारी अब्दुल हई धर्मेश चौहान प्रभात सिंह चंदेल दिवाकर मेघ दयानंद दयालू विजय विनीत दिलीप सिंह दीपक जय श्री राय गोपाल कुशवाहा अरुण तिवारी राधेश्याम पाल विवेक चतुर्वेदी ने एक से बढ़कर एक गीत गजल छंद मुक्तक ओज श्रृंगार देशभक्ति परक रचना पाठ कर वातावरण काव्य मय बना दिया। अंत में देश के प्रख्यात शायर मुनीर बख्श आलम के व्यक्तित्व कृतित्व व साहित्य साधना को उनकी पुण्यतिथि दस जून को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट मौन रखकर आत्मा के शांति की कामना की गई।देर रात तक आयोजन चलता रहा। इस अवसर पर रोहित, अमरेश देव पांडेय, राजन, ऋषभ त्रिपाठी, ठाकुर कुशवाहा , अमित सिंह एड, आदि सैकड़ों लोग साहित्य गंगा में डुबकी लगाते रहे।सफल संचालन अशोक तिवारी ने किया।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?