नवागत जनपद न्यायाधीश राम सूलीन सिंह का भव्य स्वागत समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । सोनभद्र बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक गरिमामय समारोह में सोमवार को नवप्रतिष्ठित जनपद न्यायाधीश श्री राम सूलीन सिंह का भव्य स्वागत किया गया। अंचल के वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति से यह आयोजन विशेष महत्व का रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र द्वारा की गई, जबकि समारोह का संचालन महामंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कुशलता से पूर्ण किया। स्वागत के दौरान एडवोकेट अंजनी प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पाठक, नरेन्द्र कुमार पाठक, शेष नारायण दीक्षित, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, पूनम सिंह, शारदा प्रसाद मौर्य, संजय श्रीवास्तव, रमेश प्रसाद चौबे, अतुल प्रताप सिंह, अनुज अवस्थी, आलोक सिंह, विरेन्द्र सिंह, अविनाश रंजन, मु० असलम, पंकज श्रीवास्तव, पवन शर्मा, धर्मेन्द्र ओझा, अनुप कुमार पाण्डेय, विरेन्द्र मिश्र, गीता गौर सहित अनेक अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर नव-नियुक्त न्यायाधीश का अभिनंदन किया।

न्यायाधीश राम सूलीन सिंह ने स्वागत पाकर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे इस ज़िले में न्याय की बेहतर उपलब्धता और सक्रिय न्याय-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हैं।

यह स्वागत समारोह न केवल न्यायिक गरिमा का प्रमाण था, बल्कि अधिवक्ता समुदाय और न्यायपालिका के मध्य समन्वय और सौहार्द्र का भी प्रतीक बना।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?