



अमित मिश्रा
पर्यटन से समाज तक विकास में यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स की क्रांतिकारी भूमिका
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का 51वाँ प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ पूर्व सांसद और मुख्य अतिथि राम शकल, मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह यादव व सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर राजा शारदा इंटरकॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों एवं सभी उपस्थितों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम शकल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वह आधारशिला है, जिसपर मजबूत समाज का निर्माण होता है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन, शिक्षा और समाज का विकास एक-दूसरे से गहराई से जुड़ा है। शिक्षकों का मार्गदर्शन न केवल छात्रों के जीवन को बल्कि पूरे समाज एवं संस्कृति को आकार देता है। सोनभद्र जैसे जिले की ऐतिहासिक व प्राकृतिक सुंदरता को पहचान दिलाने में शिक्षक समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, जो हर घर तक शिक्षा और पर्यटन की महत्ता पहुंचाते हैं।
कार्यक्रम में मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह यादव, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, मंडल मंत्री रविंद्र दुबे, अध्यक्ष राजेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष रूप से स्वीकृत बुकलेट वितरण के माध्यम से सोनभद्र एवं मिर्जापुर मंडलों के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे सोन इको पॉइंट, गोठांनि शिव मंदिर, कुंडवासनी धाम, पंचमुखी महादेव, रिहंद जलाशय सहित कई अन्य स्थलों की जानकारी साझा की गई। अजीत रावत ने इन पर्यटन स्थलों की महत्ता बताते हुए कहा कि ये स्थल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देकर प्रदेश एवं देश में पहचान दिलाने में सहायक हैं।
अधिवेशन का आयोजन यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव श्रीवास्तव, महामंत्री राजेश चंद्र, विंध्याचल मंडल संयोजक कमलेश सिंह यादव, सहसंयोजक राजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, विद्यालय नियंत्रक ऋषिकेश पाठक, साथ ही अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों की सक्रिय सहभागिता से किया गया।