दस दिन से अंधेरे में व्यापारी, रहवासियों ने NTPC गेट पर बिजली-पानी के लिए किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बीजापुर (सोनभद्र) । बीते दस दिनों से बिजली और पानी की आपूर्ति में हो रही लगातार लापरवाही से बिजपुर में लोगों का रोष बुलंद हो गया है। शुक्रवार को सैंकड़ों ग्रामीण गुस्से में आकर NTPC गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनका कहना है कि घरों और बाज़ारों में अँधेरा छाया हुआ है, जिसमें “चिराग तले अँधेरा” वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के न होने से पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है और पीने का संकट गहराने लगा है। इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिससे वे मजबूरन प्रदर्शन के लिए उकस गए। बेशकीमती बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण ऑफिस, दुकानें और घरसब प्रभावित हैं।

प्रदर्शनकारियों ने गंभीर नाराज़गी जाहिर करते हुए एनटीपीसी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने श्रीराम चौक पहुंचकर भी विरोध-प्रदर्शन किया, जहां आवाज़ बुलंद करते हुए अपनी पीड़ा साझा की।

स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर उपस्थित रही और ग्रामीणों को शांतिपूर्ण ढंग से विचार-विमर्श का भरोसा दिलाने का प्रयास किया। वहीं प्रशासन और एनटीपीसी अधिकारियों से दोषी कार्यशैली बदलने और बिजली–पानी की व्यवस्था तत्काल बहाल करने की मांग की गई।

ग्रामीण समुदाय ने साफ संदेश दिया है कि अगर उनकी मूलभूत सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ, तो उनका आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। प्रशासन और बिजली–पानी आपूर्ति करने वाले मद में जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि सिस्टम पर जनता का भरोसा बहाल हो सके।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?