अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में हाथीनाला थाना क्षेत्र के गरदडवा गांव में वन विभाग के वाचर का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के पास बने मड़ई में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथीनाला थाना क्षेत्र के गरदडवा गांव में वन विभाग में कार्यरत छोटेलाल पुत्र मंधारी 45 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के पास बने मड़ई में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद सूचना मिलते ही उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
वही थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने बताया कि छोटेलाल पुत्र मंधारी ने अपने मड़ई में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया गया है वहीं मामले की छानबीन की जा रही है।