राजन
स्कार्पियो में सवार थे आठ दर्शनार्थी
मिर्जापुर(यूपी)। जनपद में वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर नारायनपुर के नई बस्ती बघेड़ा गांव के सामने आज सुबह साढ़े छःबजे विंध्याचल जाते समय स्कार्पियो के इंजन में अचानक आग लग गई।
घटना में एक ही परिवार के 8 लोग बाल-बाल बच गए, जिनमें राजकुमार पटेल, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल थे। वाहन स्वामी संतोष कुमार पटेल और चालक सावन पाल थे।
दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कार्पियो पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी।
मौके पर थाना अदलहाट पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
इस घटना में जलने से बच गए लोगों के सामान, जिनमें कपड़े, मोबाइल आदि शामिल थे, जल कर राख हो गए।
इस घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली कि सभी सवार सुरक्षित हैं।







