



अमित मिश्रा
सोनभद्र । पन्नुगंज थाना क्षेत्र के पुरना मोड़ पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार रॉबर्ट्सगंज की ओर से रामगढ़ भूसा लादकर आ रहा था, जबकि दूसरी बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी। अचानक हुई तेज टक्कर से तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में रामधनी (45) पुत्र रामा और रमेश (30) पुत्र वासमुनी, दोनों निवासी थूमिया, शामिल हैं। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज पीएचसी चतरा में चल रहा है। हादसे में एक अन्य युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, रेफर किए गए युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।