फर्जी नम्बर प्लेट लगा खनिज परिवहन करने के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में अवैध खनन व परिवहन करने मे संलिप्त एक आरोपी ट्रक चालक को सदर कोतवाली पुलिस ने को गिरफ्तार किया है।

इस गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि योगेश शुक्ला सर्वेक्षक, खनिज विभाग के द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि 18 फरवरी की रात्रि मर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी बैरियर के पास खान निरीक्षक के द्वारा पुलिस बल के साथ उप खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच किया जा रहा था । जांच के दौरान ट्रक नम्बर UP62 BT 3411, जिस पर 21 घनमीटर गिट्टी भरी थी । वाहन के वाहन चालक के द्वारा खड़ा कर परिवहन प्रपत्र व उक्त ट्रक का UP62 BT 3411 कुट रचित वाहन के चेचिस नं0 को ऐप के माध्यम से जाँच करने पर उक्त वाहन का दुसरे वाहन का नं0 प्लेट लगा कर उप खनिज का परिवहन किया जाना पाया गया। वाहन चालक के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचा गया ।

वही वाहन चालक दीपक कुमार गौड़ पुत्र विनय कुमार गौड़ निवासी उंचनीखुर्द थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि वह अपने वाहन में वाहन स्वामी के कहने पर ऐसा कर रहा था, उक्त चालक को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा-61(2)ख , 303(2), 317(2) भारतीय न्याय संहिता व 3(1)/58/72(6) उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधिनियम व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस ट्रक चालक को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी चौकी लोढ़ी अस्पताल, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार प्रजापति शामिल रहे।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?