Search
Close this search box.

आदिवासी सच्चे प्रकृति पूजक, वनों, वृक्षों के संरक्षण से ही जीवन संभव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज सिंह

विधायक ने पौधरोपण कर वन संरक्षण का दिया संदेश

जन जागरूकता से ही वनों का संरक्षण संभव विधायक विजय सिंह गोड़

म्योरपुर (सोनभद्र)। रेंज क्षेत्र के गड़िया ग्राम पंचायत से लगे वन कंपार्टमेंट नंबर एक में वन विभाग द्वारा एक जुलाई से सात जुलाई तक मनाए जा रहे वन महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने आम का पौध रोपण कर अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी वृक्षों,पहाड़ों, नदियों का आदि काल से पूजन करते चले आ रहे हैं,आदिवासी लोग लोग साजा आसन के वृक्ष के नीचे बड़ा देव की पूजा करते है,आदिवासी तब से वनों,वृक्षों का सरक्षण करते आ रहे जब वन विभाग अस्तित्व में भी नही था।

आज कुछ लोग निजी स्वार्थ व लालच में आ कर गैर जनपदों से नौकरी करने, व्यापार करने, ठेकेदारी करने आए लोगो के चक्कर में पड़ शीशम,सागौन ,साखू जैसे बहुमूल्य वृक्षों को काट वनों को खाली करने पर जुटे है, हम ग्रामीण वन विभाग को अपना शत्रु मान बैठे है वही वन विभाग ग्रामीणों का अपना शत्रु मानता है जरूरत है आपस में मित्र बनने की तभी वन सुरक्षित होंगे, वृक्षसे ही हमे आक्सीजन मिलता है इनके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती उन्होंने कहा जन जागरूकता से ही वनों का संरक्षण संभव इस लिये जरूरत है वनों की कटान बन्द हो हर ब्यक्ति वनों का संरक्षण करने के बारे में सोचे व कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाए

विधानसभा दुद्धी के अध्यक्ष व दुद्धी पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने वन विभाग का व विधायक विजय सिंह गोंड का वन महोत्सव में आभार जताते हुए बताया की प्रदूषण के कारण लाह की फसल समाप्त हो गई, फलदार वृक्षों की उत्पादकता,फसलों की उत्पादकता कम हो गई अधिक से अधिक पौधरोपण व सन रक्षण कर प्रदूषण से मुक्ति पाई जा सकती है,क्षेत्रीय वन अधिकारी जबर सिंह यादव,ने वनों व वृक्षो के महत्व पर प्रकाश डाला, इस दौरान मून स्टार इंग्लिस स्कूल के बच्चो को फलदार पौधे आम, आंवला, अमरूद,महुआ, शरीफा के पौधे वितरित किए गए, कार्यक्रम में आशुतोष चतुर्वेदी, अनवर अली, प्रेमचंद यादव,बुद्धि नारायण यादव,महेंद्र यादव, वन दरोगा विजेंद्र सिंह, विद्या पांडे, शकील अहमद, ओमप्रकाश जायसवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?