नफीस अली(9897500102)
पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से तीनो शव को बाहर निकाला
घटना के समय परिवार के पुरुष गांव मे तो बच्चे स्कूल चले गए थे
मैनपुरी। जनपद में बिछवां थाना क्षेत्र के अंजनी विरायमपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बरसात के पानी से कमजोर हो चुका दो मंजिला मकान तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर पड़ा , जिसके मलवे में घर में सोया हुआ परिवार दब गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाव एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मकान के मलबे से तीन महिलाओं के शव को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही तमाम थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई जिसने बचाव कार्य में तेजी आयी, फिलहाल आकस्मिक हुए हादसे से एक परिवार में हुई तीन मौतों से परिवार में मातम फैल गया है।
जानकारी के अनुसार बिछवां थाना क्षेत्र अंजनी विरायमपुर गांव निवासी कौशलेंद्र उर्फ पन्नालाल पुत्र पुरुषोत्तम लाल अपने दो मंजिला मकान में परिवार सहित रहते है, आज सुबह उनके परिवार के कुछ लोग घूमने के लिए बाहर चले गए। बच्चे अपने-अपने स्कूल चले गए घर में घटना के समय केवल महिलाएं ही मौजूद थी ।
महिलाओं में नीलम पत्नी सुनील उम्र करीब 40 वर्ष, प्रीती पत्नी संजीव उम्र करीब 37 वर्ष, अनुपम पत्नी रजनीश उम्र करीब 32 वर्ष घर के अंदर बैठी हुई थी तभी तेजी के साथ मकान भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया जिसके मलवे में तीनों महिलाएं दब गयी।मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मकान की तरफ दौड़े और उन्होंने महिलाओं को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अभियान शुरू करते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान में मलबे से दबी हुई तीन महिलाओं के शवों को बाहर निकाला गया। घर में बैठी नीलम,प्रीति व अनुपम तीनो ही महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही मौके पर पहुंची जेसीबी द्वारा मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।