दुर्लभ पैंगिलीन के साथ पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज कुमार

वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार

तस्करी की आशंका की हो रही है जांच,

म्योरपुर(सोनभद्र)। जनपद में रेणुकूट वन प्रभाग के जरहा रेंज क्षेत्र के महरी कला में वन विभाग ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन के तस्करी के आरोप में पिता पुत्र सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बंध में रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि पैंगोलिन का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के आदेश के बाद जंगल में छोड़ा छोड़ दिया जाएगा अगर मेडिकल में इलाज की जरूरत पड़ी तो उसका इलाज कराया जाएगा। 

रेंजर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि महरी कला गांव में पैंगोलिन वन्य जीव को पकड़ कर तस्करी के लिए घर में छुपा कर रखा गया है। जानकारी को गंभीरता से लेते हुए जब वन विभाग की टीम मौके पर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो एक घर में रस्सी के सहारे पैंगोलिन को बांध कर रखा गया था।

वही पुछताछ में घर वालो ने बताया कि लव कुश पुत्र शिवचंद गुप्ता शिव चंद तथा राजेंद्र ने इसे पकड़ कर तस्करी के लिए रखा है क्योंकि इसका चमड़ा बहुत ही मजबूत होता है। इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पैंगोलिन को साथ लेकर रेंज कार्यालय ले जाया गया। वही गिरफ्तार तीनो के खिलाफ वन अधिनायक 1973 की धारा 9/51 के तहत कार्यवाही किया गया।

इन तस्करों को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा शिव मंगल, श्याम लाल, लव लेश सिंह, अमित कुमार शाह, राहुल, आलोक यादव आदि वन कर्मी शामिल रहे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।