अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के कोठा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से बीते शुक्रवार की शाम को जुआ खेलने के दौरान तीन जुआरियों को लगभग सात हजार रुपये नगद के गिरफ्तार किया गया।जिनका विधिक धाराओं में चालान करते हुए न्यायालय भेजा गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दीपक कुमार पुत्र विश्वनाथ प्रसाद 35 वर्ष, निवासी रेलवे क्रॉसिंग के बगल में गजराज नगर थाना ओबरा , मिथिलेश सिंह स्वर्गीय जगदीश सिंह 54 वर्ष, निवासी थाना क्षेत्र बिंद जनपद नालंदा बिहार हाल पता योगेंद्र पटेल के मकान में किराएदार कोठा टोला थाना चोपन , असगर हुसैन पुत्र नईमुद्दीन 40 वर्ष, निवासी रेलवे क्रॉसिंग के पास गजराज नगर थाना ओबरा को जुआ खेलने के दौरान पाए 7320 नगद रुपए के साथ बीते शुक्रवार की शाम को कोठा टोला प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। इन तीनो जुआरियों का जुआ एक्ट से संबंधित धारा 13 के तहत न्यायालय भेज दिया गया।
इन जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी डाला शिवकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे।