Search
Close this search box.

साधू के वेष मे भिक्षा मांग रहे विशेष समुदाय के लोग पकडे गये कई हुये फरार, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राहुल कुमार

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले ग्रामीण इलाकों में इन दिनों योगी वेश में साधुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है और कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों कासिमाबाद कोतवाली इलाके के कई गांव में भी को मिल रहा है इसी क्रम में आज सोनबरसा और सुकहा गांव के पास करीब 8 से 9 योगी वेश में साधु घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे इसी दरमियान गांव के ही रहने वाले शिवकुमार गुप्ता जो भाजपा नेता भी बताए जाते हैं।

उन्होंने इन साधुओं से जब पूछताछ शुरू किया तो इन सब ने आनाकानी किया और कहा कि आप कौन होते हो हमारे बारे में पूछने वाले और जब शिवकुमार के साथ अन्य ग्रामीण भी कड़ाई से उन साधुओं से उनका नाम पता और अन्य चीज की जानकारी लेना चाहा तो इसी दौरान उसमें से करीब 5 से 6 साधु वहां से भाग निकले और ग्रामीणों ने इन तीन साधुओं को दौड़कर पकड़ा पकड़े जाने के बाद काफी जद्दोजहद के बाद इन तीनों ने अपने नाम का खुलासा किया और बताया कि यह सभी लोग गोरखपुर के योगी जी के मठ से संबंध रखते हैं।

पकड़े गए तीनों साधु जिसमें से एक सोहराब पुत्र सुख्खू अंसारी ,सहजाद खान पुत्र रमजान खान, नियाज पुत्र नेकई जो ग्राम अतरसावा दोहरीघाट मऊ के बताए जा रहे हैं।

शिवकुमार गुप्ता ने टेलिफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि उनके इलाके में इन दिन हो चोरी की घटनाएं बढ़ गई है और उन्हें शक है कि यह लोग भिक्षा मांगने के दौरान रेकी करते हैं और फिर रात में आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी देते हैं।

वही इस मामले में कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धारा 391 (1) मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

योगी साधुओ से पूछताछ करते हुए और उन लोगो के द्वारस अपने नामो का खुलासा करते हुए

पुलिस का कहना है की विशेष समुदाय के कुछ लोग साधू के भेष मे भिक्षा मांग रहे थे ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़ रही चोरी की घटना पर ग्रामीणों ने शक होने पर साधुओं से पूछताछ की पता चल की सभी विशेष समुदाय के लोग है। जिसमे तीन लोगो को पकड़ा गया है और लोग मौके से भाग गये है सभी के खिलाफ़ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस टीम फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है ।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat