Search
Close this search box.

तेलगुड़वा चौराहा की निगेहबानी करेगी तीसरी आंख,पुलिस की पिकेट ड्यूटी शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला – नारायनपुर मार्ग पर थाना चोपन अंतर्गत तेलगुड़वा क्षेत्र में चोरी छिनैती मारपीट आदि की बढ़ती हुई घटनाओं व दुर्घटनाओं की सम्भावनाओ को देखते हुए तेलगुड़वा चौराहे पर बंद कर दिए गए रहे पुलिस पिकेट ड्यूटी को पुनः बहाल करते हुए सीसी टीवी कैमरा को भी दुरुस्त कर दिया गया ।

चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीनाला-नारायनपुर 5A राज्य मार्ग पर तेलगुड़वा चौराहा जो कोन होते हुए झारखंड जाने का प्रमुख जंक्शन है जो अति महत्वपूर्ण चौराहा में रूप जाना जाता रहा है जो झारखंड व कोन क्षेत्र को जाने वाले यात्री का प्रमुख बस स्टैंड भी है।

इस चौराहे पर रात्रि में कोई साधन नही मिलने पर लोग ठहरते भी है और यात्री सुबह तक बस से अपने गंतव्य को जाते है। रात्रि में राहगीरो व यात्रियों की सुरक्षा की व झारखंड आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर नजर बनाए रखने के लिए और घटनाओं के रोकथाम के लिए विगत पिछले कई वर्षों से थाना चोपन द्वारा चौराहे पर पुलिस की पिकेट ड्यूटी लगाई जाती थी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व से यहां पर पुलिस पिकेट की ड्यूटी पर पुलिसकर्मी नहीं देखे जा रहे थे। हाल के कुछ दिनों से तेलगुड़वा क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी छिनैती मारपीट आदि की घटना घटित होने की चर्चा तेज होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तेलगुड़वा चौराहे की पुलिस पिकेट ड्यूटी को पुनः बहाल कर दिया गया और साथ में ही तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा को भी दुरुस्त कराया गया है।


इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि शासन के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर तेलगुड़वा चौराहे पर पुलिस पिकेट ड्यूटी पुनः बहाल कराते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat