धान लाद कर खड़े ट्रेक्टर को चुराकर ले गये चोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एस एन पाण्डेय

खलियारी (सोनभद्र)। रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर 172 बोरी धान लादकर खड़ा ट्रेक्टर को गुरुवार को रात में चुराकर ले गये चोर सुबह होने पर वाहन स्वामी जीतेन्द्र पटेल निवासी खलियारी जब पेट्रोल पम्प पर गया तो देखा कि ट्रेक्टर ग़ायब है हो हल्ला होने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये खोजविन शुरू किए तो रास्ते में जगह-जगह धान कि बोरी गिरी मीली और ट्रेक्टर पेट्रोल पम्प से तीन किलोमीटर कि दुरी पर स्थित करही के जंगल में रॉबर्ट्सगंज से बिहार बार्डर तक के सड़क पर लावारिस हाल में खड़ा मिला। ट्रेक्टर पर लदा 172 बोरी धान में से लगभग 50 बोरी धान गायब है ।

ट्रैक्टर का फाइल फोटो

दो चार बोरी धान जंगल के छाड़ियो में मिला है। मौके पर पुलिस पहुंच कर पेट्रोल पम्प पर लगा सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर जांच पड़ताल में जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक इस घटना में संलिप्त लोगों कि पहचान नहीं हो पायी है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।