दो दिन बन्द रहा प्राथमिक विद्यालय, दबंगो ने परिसर में ही बना दिया कब्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ही बना दी महिला की कब्र,सुबह स्कूल पहुंचने पर मचा हड़कंप,

कौशाम्बी। जिले में दो दिन के लिए सरकारी स्कूल क्या बंद हुए,दबंगो ने एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ही महिला की कब्र बना दिया। आज सुबह अध्यापक और बच्चे स्कूल पहुचे तो यह दृश्य देखकर भौचक रह गए। वही मामले की सूचना स्कूल के प्रिंसिपल ने विभाग सहित पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव के प्राथमिक स्कूल का जाया जहा रविवार और सोमवार को स्कूल बंद था,मंगलवार को जब सुबह स्कूल में बच्चे और अध्यापक पहुंचे तो वहा एक कब्र बनी हुई थी,स्कूल में कब्र बनाए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फेल गई,ग्रामीण कब्र को देखने के लिए स्कूल पहुंच गए।

स्कूल के प्रिंसिपल ने अकूल के अंदर कब्र बनाए जाने की सूचना अपने विभागीय अधिकारियों और पश्चिम शरीरा थाना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment