सिख गुरु रामदास महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मे सिख गुरु श्री गुरु रामदास महाराज का प्रकाश पर्व सोनभद्र नगर स्थित गुरुद्वारा में बुधवार को सिख समाज ने बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अखंड पाठ साहिब की समाप्ति से हुई, जिसके उपरांत श्रद्धेय विशाल सिंह, सुरजन सिंह और राजा सिंह के सौजन्य से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन-कीर्तन के दौरान पूरा वातावरण वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह के जयघोष से गूंज उठा।


कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सिख समाज सहित अन्य समुदायों के लोग भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। सभी ने प्रेम, समानता और भाईचारे के भाव से लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।गुरुद्वारे में दिनभर भक्ति संगीत और गुरु वाणी का पाठ होता रहा। पूरे कार्यक्रम में शांति, अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
कहा गया कि गुरु राम दास जी के उपदेश आज भी मानवता, सेवा और सद्भावना के मार्ग को आलोकित करते हैं।


इस अवसर पर अजीत सिंह, अजय देवेंद्र सिंह, प्रीतपाल सिंह, सुधीपाल सिंह, जसवीर सिंह, राजीव सिंह, दिलकुशन सिंह, गोपाल सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, रवि, लाडी, पारब्रह्म सिंह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?