जनपद में नही थम रहा लेखपालों के घुस लेने का मामला , एक लेखपाल का घुस लेते का वीडियो हुआ वायरल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आरबी

एटा(यूपी)।  जनपद में  जलेसर तहसील में लेखपालों का रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा लेखपाल कानून गो के रुपए लेने के वीडियो हुए वायरल, पीड़ित कह रहे है आखिर कब होगी इन रिश्वत खोर लेखपाल और कानून गो पर कड़ी प्रभावी कार्यवाही,

जलेसर तहसील में तैनात लेखपाल राजकुमार बघेल आज फिर 500 रुपए रिश्वत लेते कैमरे में हुआ कैद ,वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल,

जलेसर तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल राजकुमार बघेल का वीडियो हो रहा है वायरल,

लेखपाल राजकुमार बघेल का 500 रूपये रिश्वत लेते वीडियो हो रहा है वायरल,

बुजुर्ग लच्छो देवी पत्नी रामप्रसाद वृद्धा पेंशन के लिए आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगवानें अपने नाती के साथ आई थी,और लेखपाल ने 500 रूपये मांगे थे तब रुपए लेकर लगाई थी रिपोर्ट,

पीड़ित ने SDM को शिकायती पत्र देकर आरोपित भ्रष्ट लेखपाल राजकुमार बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है,

एटा के जलेसर तहसील परिसर का मामला।

Leave a Comment

960
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?