सप्तम श्री श्याम महोत्सव मे उमड़ा भक्तो का सैलाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अंगुली पकड़ के ले आया मुझे, खाटू नगरी घुमाया मुझे,संजीव शर्मा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में श्री श्याम भक्त मण्डल के तत्वाधान में आयोजित सप्तम शरणागत श्री श्याम महोत्सव में भक्तो का सैलाब उमड़ा और एक निज होटल के प्रांगण में संगीत मय कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर में सप्तम श्री श्याम महोत्सव शरणागतम बुधवार की देर शाम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। इसके साथ ही विशेष रूप से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही खाटू श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाए गए।

वही श्री श्याम भक्त मण्डल जिसमें श्याम बाबा के लाडले खाटूश्यामजी के श्याम सिंह , पुरुषोत्तम शर्मा , राबर्ट्सगंज से भजन गायक संजीव शर्मा ने भक्ताें को भजन सुनाए जिसमें अंगुली पकड़ के ले आया मुझे, खाटू नगरी घुमाया मुझे, श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला…, हारे हारे हारे हारे के सहारे, बैठा जो खाटू में उस से कहना है, श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम… व अन्य भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

वही रायपुर छत्तीसगढ़ से रेशमी शर्मा , कोलकाता से सौरभ शर्मा,संजू शर्मा, दिल्ली से शीतल पाण्डेय, आदि कोलकाता, खाटू धाम,राबर्ट्सगंज से आए भजन प्रवाहक पूरी रात बाबा रिझाए। श्याम का ज्योत के लिए भक्तों की अपार भीड़ लगी रही।

आयोजक श्री श्याम भक्त मण्डल  पावन सानिध्य श्री श्याम कला भवन पुनीत जैन,पवन कुमार जैन, रवि केजरीवाल, परमेश जैन, अशोक मिश्रा ,डॉ रोहित केडिया,संजय अग्रवाल उर्फ शैलू ,अमित जैन, दुर्गा परशुराम पुरिया, मनोज परशुराम पुरिया ने कार्यक्रम को लेकर आयोजक का सहयोग किया।

इस दौरान दरबार में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?