नौगढ़ में महिलाओं के शव मिलने की घटना में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा
संवाददाता लकी केशरी
चंदौली। जिले के नौगढ़ में पिछले कुछ माह से महिलाओं के शव मिलने की घटना ने पुलिस और स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है। घटना को अंजाम देने वालों को यह अच्छी तरह पता है कि शव की पहचान न होने के बाद पुलिस अधिक रुचि नहीं लेती है, इसलिए वे लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के पास इन अपराधों का कोई जवाब नहीं है, और वे हाथ पर हाथ धरे खामोश हैं।
पुलिस ने बताया कि 15 सितंबर 2023 को मजगाई रेंज के महादेवा बीट में गेंदुरहवा जंगल में एक ट्राली बैग में भरा अज्ञात महिला का शव मिला था, जबकि नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग पर सरहसताल के पास 20 जून 2023 को एक अज्ञात महिला का शव लाल कपड़े में लपेटकर फेंका गया था। तीन जिलों की पुलिस के हाथ आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है, और अब चर्चा यह है कि घटना की गुत्थी फाइलों में ही दब कर रह गई है।
पुलिस का दावा है कि जल्द मामले के तह तक पहुंचा जाएगा और आरोपितों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस रोजाना सोनभद्र, चंदौली और बिहार की सीमाओं के दुकानदारों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, लेकिन उक्त महिलाओं के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी और बिहार के थानों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारियां इकट्ठा की गई हैं और महिला के हुलिया से मिलान कराया जा रहा है।
नौगढ़ के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा का कहना है कि शक के आधार पर आर्केस्ट्रा संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है, क्योंकि आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली डांसर एक दूसरे प्रांत की होती हैं। आर्केस्ट्रा संचालकों और डांसरों से पता किया जा रहा है कि कहीं उनके ग्रुप की कोई लड़की तो गायब नहीं है। अभी मामले में छानबीन जारी है।