बेटे को पिता नही दिला सका न्याय, थाना के अन्दर अधेड़ व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक कुमार

कौशाम्बी,

बेटे को प्रधान द्वारा फर्जी फंसाने का आरोप लगा इंसाफ की गुहार लगाता रहा पिता,

पुलिस ने मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोप में बेटे को भेजा था जेल,

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में पीड़ितो को पुलिस न्याय दिला पा रही है। जिससे आजिज आकर

जिले के थाना सैनी में एक अधेड़ व्यक्ति ने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक रामबाबू तिवारी अपने पेट पर लिखकर ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस की मिलीभगत से उसके बेटे को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फसाने का आरोप लगाया है। वही आज सुबह अधेड़ व्यक्ति ने थाना सैनी पहुंच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाया लेकिन सन्दिग्ध परिस्थितयो में उसने जहर खा कर अपनी जान दे दिया। इस सम्बंध में सीओ सिराथू अवधेश विष्वकर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कराया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा कुछ दिन पूर्व एक आठ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज हुआ था l मामले में नामजद कराए गए आरोपित युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है l आरोपित के पिता का आरोप था कि ग्राम प्रधान के इशारे पर पुलिस ने फर्जी केस दर्ज कर उसके बेटे को जेल भेजा था l पिता बेटे की बेगुनाही के सुबूत लेकर अफसरों को शिकायती पत्र देता रहा लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई l इससे परेशान पिता ने बुधवार को सैनी थाना पहुंच कर जहर खा लिया और अपनी जान दे दी l मृतक ने अपने सीने में लिखा था कि वो प्रधान के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दे रहा है घटना को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है।

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?