अमित मिश्रा
कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन सौपा
सोनभद्र। जनपद में इंश्योरेंस कम्पनी के ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के दर्जनों सदस्यों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित को सौप कर आवाज बुलंद किया।
संगठन की अगुवाई कर रहे जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकतंत्र के मंदिर संसद सरकार और कानून की गरिमा को बचाने के लिए हमारे क्षेत्र में उपरोक्त कानून के अंतर्गत भुगतान शिविर लगवाकर ठगी पीड़ितों की जमाराशि का भुगतान 31 जुलाई तक अवश्य कराएं और दोषी अधिकारियों को दण्डित करवाकर उनके मन में कानून के प्रति सम्मान करने की भावना पैदा करें ताकि देश में विधि के विरुद्ध काम करने वाले बेईमान अधिकारियों में कानून का शासन का संसद का भय बना रहे।
वही पीड़ितों ने बताया कि यदि शासन ने लोकतंत्र के मंदिर संसद कानून और ठगी पीड़ितों के भुगतान के प्रति ईमानदारी का परिचय देते हुए सबका भुगतान, क्षतिपूर्ति और निर्दोष एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान न्याय अविलम्ब सुनिश्चित न किया तो देश के करोड़ों ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिदार 31 जुलाई 2024 सुबह दस बजे से राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर समेत सम्पूर्ण राष्ट्र में बेईमान सिस्टम के विरुद्ध अनिश्चितकालीन असहयोग आंदे.लन आरम्भ करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार शासन और प्रशासन की होगी।
इस दौरान हरिश्चंद्र पांडे, निरंजन त्रिपाठी, कमल विश्वकर्मा, राजेश्वर प्रसाद, रामबचन प्रजापति, जयप्रकाश, गणेश प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, सत्यम, प्रकाश चौरसिया सहित आदि लोग मौजूद।