अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव में बीते देर शाम को घर में साफ सफाई कर 19 वर्षीय युवती को किसी अज्ञात जहरीले जंतु के काटने से हुई मौत,जिससे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तबतक देर हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदनी कुमारी पुत्री परशुराम 19 वर्ष निवासी कैथी सोमवार देर शाम घर की साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान जहरीले जानवर के काटने से मूर्छित हो गई आसपास परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया उधर बता दें कि तीन भाई चार बहन में तीसरे नंबर की थी चांदनी जिसकी सूचना मिलते ही घर वह गांव में मातम का माहौल फैल गया।







