बूंदाबांदी से दिन की शुरुआत, सूर्य भगवान का दर्शन भी रहा दुर्लभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बारिश व ठंड के कारण जनजीवन भी प्रभावित

सोनभद्र । आज सोनभद्र जनपद में सुबह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला जहां सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी से दिन की शुरुआत हुई सूर्य भगवान का दर्शन भी दुर्लभ रहा बारिश व ठंड के कारण जनजीवन भी प्रभावित है हल्की फुल्की बारिश व ठंड बढ़ने से बाजारों में सन्नाटा पसर गया रेडी, ठेला, चाय, पान के दुकानदारों की फजीहत बड़ी लोगों को अब गर्म कपड़े पहनने पड़ेंगे और डॉक्टर के अनुसार जरूरत पड़ने पर ही अब घर से बाहर निकले ठंड में जगह – जगह अलाव की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
वहीं हमारे रिपोर्टर से किसानों से बातचीत में पता चला कि अचानक मौसम में परिवर्तन होने से एक तरफ ठंड तो बड़ी ही और दूसरी और बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए बारिश से गेहूं की फसल के लिए अमृत साबित होगी अभी भी कहीं कहीं खलियानों में धान रखी गई है उन्हें नुकसान उठानी पड़ सकती है वहीं मौसम विभाग से जुड़े राजन सिंह ने बताया कि आज जनपद सोनभद्र का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज की गई है अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की बात कही है थोड़ा बूंदाबांदी रह सकती है और बादल जैसे ही छटेगा तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

457
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।