रितिक
पीलीभीत(उत्तर प्रदेश)। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थक तीनों आतंकवादियों के मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच पीलीभीत में शुरू हो गई है। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रेट नामित किया है। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट वी वी तोमर ने पब्लिक नोटिस जारी कर 3 जनवरी तक का समय लोगों को घटना के संबंध में बयान देने के लिए कहा है। इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के परिवार वालों को 15 दिन का समय दिया गया है वह भी अपने बयान दर्ज करा सकते हैं।
मामले में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट वी वी तोमर ने बताया कि 23 दिसंबर को पुलिस एनकाउंटर में 3 वांछित आतंकवादियों के मारे जाने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए मुझे नामित किया गया है। मेरे द्वारा एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। जो भी इस घटना के बारे में अपना पक्ष रखना चाहते हैं, वे अपना पक्ष रख सकते हैं। साक्ष्यों को देखा जाएगा। पुलिस का पक्ष भी सुना जाएगा। साथ ही बताया कि वह घटनास्थल पर भी जाकर जांच करेंगे तो वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के भी बयान लिए जाएंगे।