घर मे मिला महिला का फंदे से लटकता शव,पति ने लगाया सिपाही पर हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नितिन

अमेठी(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आवास विकास कालोनी के एक मकान में विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का पता चल सकेगा। मृतका के पति में एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है जो दोषी होगा कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस के मुताबिक आवास विकास कालोनी के सामने स्थित एक मकान में आलोक अग्रहरि की पत्नी दिव्य अग्रहरी का आज दोपहर बाद दरवाजे की कुंडी से लटकता हुआ शव मिला। दिव्या के पति आलोक कुमार अग्रहरी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की लाश जो गेट की कुंडी से लटकी हुई थी, उससे किसी की मौत नही हो सकती है, कोई फांसी नहीं लगा सकता है।

आलोक अग्रहरी ने बताया कि तीन महीने पूर्व उनका और उनकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसमें 112 डायल पुलिस आई थी उसमें एक सिपाही था जिसने उनकी पत्नी का नंबर ले लिया था और नंबर लेने के बाद से वह लगातार उसकी पत्नी के संपर्क में था और उनके घर आया जाया करता था।  आज सुबह काम पर चला गया और जब दोपहर बाद घर आया तो गेट के दरवाजे की कुंडी से फांसी का फंदा लगी हुई उसकी पत्नी की लाश पड़ी हुई थी। आलोक ने आरोप लगाया है कि उसके पत्नी की हत्या सिपाही द्वारा की गई है उसने आत्महत्या नहीं की है।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।