महाकुंभ से स्नान कर कर्नाटक जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो कर जंगल में घुसी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा मोड़ के पास हुई घटना, सभी सुरक्षित

बभनी (सोनभद्र) । महाकुंभ से स्नान कर कर्नाटक जा रहे श्रद्धालुओं की कार बभनी – मुर्धवा मार्ग पर नधिरा मोड़ के पास सोमवार को भोर में अनियंत्रित कार जंगल में घूस गयी। हालांकि कार पर सवार सभी श्रद्धालु बाल बाल बच गए।
सोमवार की भोर में महाकुंभ से स्नान कर कर्नाटक जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई।कार पर सवार रमेश कुमार, किशोर बाबू,जय शंकर और राज शेखर सभी चारों लोग सुरक्षित हैं। लोगों ने बताया कि महाकुंभ से स्नान कर जगन्नाथ पुरी मंदिर उड़िसा जा रहे थे।चालक को झपकी लग गई और कार सड़क से जंगल में घुस गई। संयोग अच्छा था कि कोई घटना नहीं हुई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से कार को ट्रैक्टर से खिंच कर बाहर निकलवाया।

Leave a Comment

706
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?